Sunday, 19 March 2017

Jio 4G की टक्कर में BSNL ने लांच किया अनलिमिटेड डाटा प्लान

इलाहाबाद : जियो की टक्कर में सरकारी क्षेत्र की संचार कंपनी बीएसएनएल ने अनलिमिटेड डाटा प्लान लांच किया है। इसी के साथ-साथ अनलिमिटेड कालिंग भी है। जियो की फ्री सेवा के चक्कर में कई महीने तक दूसरी संचार कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। अब पहली अप्रैल से जियो की फ्री सेवा बंद हो जाएगी। तब भी अन्य
की तुलना में सस्ता रहने का दावा किया गया है। उससे पहले बीएसएनएल ने सस्ता प्लान लांच कर दिया है। बीएसएनएल के एजीएम रंजन पांडेय ने बताया कि अनलिमिटेड कालिंग का जो प्लान 339 रुपये का है। उसी में बदलाव किया है। अब इस रिचार्ज पर रोजाना दो जीबी थ्री जी डाटा मिलेगा। इसके खत्म होने के बाद भी 80 केबीपीएस स्पीड का अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 28 दिन की वैधता वाले प्लान में 56 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा देशभर में बीएसएनएल से बीएसएनएल पर अनलिमिटेड कालिंग रहेगी। बीएसएनएल से दूसरे कंपनी के नंबरों पर रोजाना 25 मिनट बात करने के लिए मिलेगा।


Jio 4G की टक्कर में BSNL ने लांच किया अनलिमिटेड डाटा प्लान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka Master

0 comments:

Post a Comment