Wednesday, 31 May 2017

आखिकार क्या है खतरनाक ? आपके फेसबुक अकाउंट के लिए, यूजर यह पोस्ट पढना न भूलें वरना!



आज का दौर सोशल नेटवर्किंग साइट्स का है. फेसबुक उनमे से एक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब फेसबुक पर भी साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है. शायद आप न जानते हो कि इस समय आपको फेसबुक से कौन कौन सी जानकारी तुरंत हटा लेनी चाहिए. अगर नहीं जानते तो इस खबर को ज़रूर पढ़े, कि कैसे रैनसमवेयर जैसे बड़े हमले के बाद यह जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी हो गया है. आप यह तो जानते ही होंगे कि इस समय दुनिया के 99 देशो में साइबर हमला हुआ है. अब यह हमला आपके फेसबुक अकाउंट पर भी होने की संभावना है.

1.शायद आपको पता ना हो, दुनिया भर के यूजर को सलाह दी गयी है कि वो अपने मोबाइल से फेसबुक का एप तुरंत ही डिलीट कर दें. इस एप की वजह से फेसबुक के यूजर की लोकेशन का पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है.

3.एक रिसर्च से पता चला है कि एक यूजर फेसबुक पर एक बार में केवल 150 लोगों के साथ ही लगातार संपर्क बना सकता है. ऐसे में अनजान लोगों से दोस्ती करने का क्या फायदा, तो इसलिए आप जिसे नहीं जानते हैं उसके साथ दोस्ती मत करें.

4.क्या आप जानते हैं फेसबुक अपने यूजर के बारे में सब कुछ जानता है. सही पढ़ा आपने, फेसबुक विज्ञापन के लिहाज से आपके बारे में सब कुछ जानता है. कौन से विज्ञापन आपको दिखाने हैं, और कौन से नहीं यह फेसबुक अच्छी तरह से जानता है. इसलिए आप Your ad preferences पर जाकर सबकुछ डिलिट कर दें और सभी परमिशन्स भी हटा लें.

6.क्या आप जानते हैं कि फेसबुक की वजह से आपके घर में चोरी हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कैसे ? सोचिये अगर आप एयरपोर्ट से अपना स्टेटस बता रहे हैं तो इससे पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि आप शहर से बाहर हो और आपके घर में रखे कीमती सामान पर कोई हाथ साफ़ कर दें.

7.अगर आप फेसबुक पर किसी तरह का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो सतर्क हो जाइए. आपकी यह जानकारी हैकर्स के हाथ बड़ी ही आसानी से आ सकती है.

8.कई एक्सपर्ट कहते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल में अपनी बर्थडे डालने की भी ज़रुरत नहीं है. ऐसा करना आपके लिए नुक्सान दायक और खतरनाक हो सकता है.


आखिकार क्या है खतरनाक ? आपके फेसबुक अकाउंट के लिए, यूजर यह पोस्ट पढना न भूलें वरना! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka Master

0 comments:

Post a Comment